पटना, जुलाई 21 -- बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। इस बीच 57946 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया है। विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं राज्य में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चर्चा की मांग की। इस बीच एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों को कई टास्क दिए। उन्होने कहा कि एनडीए को एकजुट होकर विपक्ष को जवाब देना है। बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र की लंबित योजनाओं को पूरा कराने को कहा, साथ ही विधायकों से क्षेत्र के विकास को लेकर काम करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा का ये अंतिम सत्र है। ऐसे में सभी अधूरे कार्य पूरे कर लें। सरकार के बेहतर कार्यों क...