पटना, दिसम्बर 12 -- जदयू के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा है कि बिहार की जनता ने बहुमत से यह तय कर दिया है कि विपक्ष को अपनी सोच बदलनी होगी। विपक्ष ने पूरे चुनाव के दौरान नकारात्मक राजनीति की, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। देश के पीएम और बिहार के सीएम को सार्वजनिक मंचों से अपमानित करने मे जितना जोर लगाया, उतना प्रयास बताने में करते तो कुछ बात बनती। जनता भी जान चुकी है कि बताने के नाम पर भ्रष्टाचार, नारी उत्पीड़न, फिरौती के साथ सूबे को कलंकित करने के अलावा इंडिया गठबंधन को और कुछ नहीं आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...