नई दिल्ली, अगस्त 25 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में उन्होंने (सुदर्शन रेड्डी) सलवा जुडूम को खारिज कर दिया था। उन्होंने आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को ही समाप्त कर दिया था। उनके इस फैसले का असर ही है कि इस देश में नक्सलवाद दो दशक से ज्यादा समय तक चला। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अमित शाह ने रेड्डी पर निशाना साधा हो, इससे पहले भी उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज करने का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा था। एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,"उन्होंने सलवा जुडूम को रद्द कर दिया, आदिवासी लोगों की आत्मरक्षा की प्रक्रिया को खत्म कर दिया। इसी वजह से आज इस देश में नक्सलव...