नई दिल्ली, अगस्त 20 -- कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में उनका मुकाबला NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा, जो फिलहाल महाराष्ट्र के गवर्नर हैं। रेड्डी 21 अगस्त (गुरुवार) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रेड्डी गोवा के पहले लोकायुक्त रहे हैं। वह हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। आज कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल रेड्डी पर भरोसा जता रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब कांग्रेस उन्हें भाजपा का 'येस मैन' कहती थी। इतना ही नहीं कांग्रेस और NCP के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ काले झंडे भी दिखाए थे। बात मार्च 2013 की है। 2011 में सुप्रीम कोर्ट से ज...