नई दिल्ली, अगस्त 22 -- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर बड़े आरोप लगाए हैं। कोच्चि में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा है कि रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट का जज रहते हुए वामपंथी उग्रवाद के पक्ष में फैसले सुनाए। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वामपंथियों के दबाव में आकर सुदर्शन रेड्डी को चुना है। अमित शाह ने यह भी कहा है कि रेड्डी को उम्मीदवार बनाने से कांग्रेस के जीत की बची हुई संभावना भी खत्म हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...