देहरादून, अगस्त 19 -- धामी सरकार ने मंगलवार को मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में 5 हजार 315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें कई विभागों और योजनाओं के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष में राज्य का बजट आकार एक लाख 5 हजार 315 करोड़ पहुंच गया है। इसके साथ ही आठ अन्य विधेयक भी सदन के पटल पर रखे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोजनावकाश के बाद विधासनभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर पेश किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट में कई विभागों और योजनाओं के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। सदन में पेश अनुपूरक बजट में 2152 करोड़ रुपए राजस्व मद में जबकि 3163 करोड़ रुपए पूंजीगत मद में दिए गए हैं। अनुपूरक बजट में केंद्र पोषित योजनाओं ...