पटना, सितम्बर 6 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा है कि एनडीए को विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए। शनिवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में दो दशक से एनडीए की सरकार है। 11 वर्षों से राज्य में डबल इंजन की सरकार है। फिर भी बिहार की स्थिति दयनीय है। मूल सवालों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सत्ता में बैठे लोग अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। सच्चाई है कि सत्तापक्ष का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो चुका है। जनता अब जदयू-भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है। इस चुनाव में जनता एनडीए को सबक सिखाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...