नई दिल्ली, फरवरी 8 -- - दिल्ली के चुनाव नतीजे राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी अहम संदेश मदन जैड़ा नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजे राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी संकेत दे गए हैं। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद राष्ट्रीय राजनीति में जो यह नैरेटिव सेट हुआ था कि विपक्ष मजबूत हो गया है, वह एक के बाद एक विधानसभा चुनावों में विपक्षी दलों की हार से बदलने लगा है। भाजपा जहां अपनी चुस्त-दुरुस्त चुनावी रणनीति से इस नैरेटिव को ध्वस्त करने में कामयाब रही, वहीं विपक्ष लोकसभा चुनावों में बनी एकता को आगे बरकरार रखने में विफल रहा। लोकसभा चुनाव में एकजुट हुआ विपक्ष भाजपा को 60 सीटों की चोट पहुंचाने में कामयाब रहा था। दो बार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने वाली भाजपा को बैसाखी वाली सरकार बनानी पड़ी। लेकिन विपक्ष की एकजुटता लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और फिर दिल्ल...