लखनऊ, मार्च 2 -- -शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में महामंत्री संगठन ने किया आह्वान लखनऊ, विशेष संवाददाता। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि समाज को दिशा देने वाला शिक्षक वर्ग बड़ी संख्या में भाजपा के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष जाति और धर्म की राजनीति कर समाज में भेद और विद्वेष पैदा करने की लगातार कोशिशें कर रहा है। ऐसे में शिक्षक प्रकोष्ठ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है क्योकि समाज और राष्ट्र को एक जुट रखने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह बातें रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान कहीं। महामंत्री संगठन ने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने और सरकार द्वारा शिक्षकों, शिक्षा क्षेत्र व शिक्षाथिर्यों के ...