लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं। वह यहां कांग्रेस व सपा मुख्यालय जाकर वहां के नेताओं से मिलेंगे। पहले वह सुबह 11:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां वह महात्मगांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह कांग्रेस के सांसद, विधायकों व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह सपा मुख्यालय जाएंगे जहां वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सोमवार को ही लखनऊ पहुंच गए। वह यहां यूपी से विपक्ष के सभी सांसदों के वोट सुदर्शन रेड्डी को दिलवाने के लिए रणनीति तैयार करेंगे। ...