पटना, जून 16 -- भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने भारत सरकार द्वारा जनगणना 2027 की अधिसूचना जारी करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वे करते हैं। अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहा गया है। विपक्ष को भी चाहिए कि वे प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करे। सांसद ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि केंद्र सरकार की यह घोषणा बिहार जैसे राज्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, जहां सामाजिक विविधता और जातिगत संरचना का विशेष महत्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे कमजोर, वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय और अवसर देने में सरकार अधिक सक्षम होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी जनगणना प्रक्रिया में जागरूकता के साथ हिस्सा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...