बेगुसराय, जुलाई 8 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड जदयू के द्वारा अलग-अगल पंचायतों समस्तीपुर, पंचवीर व सनहा उत्तर आदि में जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली गयी। जदयू नेता अमर कुमार सिंह के संयोजन में न्यू जाफरनगर पटेल चौक से मतदाता जागरूकता पर आधारित बैनर-पोस्टर के साथ निकाली गयी रैली में सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए। न्यू जाफरनगर गांव से निकाली गयी साइकिल रैली मुसहरी टोला, इमलीतर, मछली हाट होते हुए पंचवीर बाजार के पटेल चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर लोगों से मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ व संबंधित सरकारी कर्मियों को सहयोग प्रदान करने की अपील की। पंचवीर बाजार पटेल चौक पर नुक्कड़ सभा में जदयू नेता अमर कुमार सिंह ने कहा कि विप...