पटना, दिसम्बर 10 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विपक्ष के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। विकास, महंगाई, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय विपक्ष अपनी पूरी राजनीति को वोट चोरी जैसे आधारहीन और भ्रम फैलाने वाले आरोपों तक सीमित कर लिया है। चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाकर विपक्ष अपनी हार की आशंका को पहले ही ढाल बना लेना चाहता है। जनता विपक्ष से जवाब चाहती है कि उनका विकास मॉडल क्या है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...