मुंगेर, सितम्बर 11 -- तारापुर,निज संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेर कार्यसमिति बैठक सह सम्मान समारोह बुधवार को तारापुर स्थित एक रेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष गौतम राज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश और जिले के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर संगठनात्मक रणनीति, बूथ सशक्तिकरण और युवा सहभागिता पर मंथन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आगामी चुनाव बिहार में विकास,सुशासन और स्थिरता सुनिश्चित करने का चुनाव होगा। भाजपा की शक्ति संगठन और कार्यकर्ताओं की निष्ठा में निहित है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते दस वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। नेताओं ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिन दल...