हजारीबाग, मार्च 10 -- बरही प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी का बरही में स्वागत किया गया। पटना रोड स्थित होटल उज्जैना में उनका स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित साहू, भाजपा नेता अंबिका सिंह, संजीव कतरियार, जिला परिषद प्रतिनिधि गणेश यादव, विमल सिंह शामिल थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बरही की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि बरही में पानी की समस्या है। रियाडा फैक्ट्री में जो प्रदूषण निकल रहा है उससे बरही के लोग प्रभावित हो रहे हैं। बरही में अनुमंडलीय अस्पताल और ट्रामा सेंटर है लेकिन सुविधा नहीं है। साथ ही बरही चौक की वाहनों के जाम की समस्या से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...