भागलपुर, अगस्त 17 -- संसदीय दल के विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी राजा, सीपीएम के महासचिव एमए बेबी वीआईपी के नेता मुकेश सहनी समेत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय के नेता 22 अगस्त 2025 को वोटर अधिकार यात्रा के तहत नवगछिया कचहरी मैदान पहुंचेंगे। वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया। जिसमें इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने बताया कि नवगछिया कचहरी मैदान में रात्रि विश्राम को लेकर इंडिया गठबंधन के द्वारा 12 अगस्त 2025 को ही एसडीओ नवगछिया को लिखित सूचना दे दी गई है। नेताओं ने कहा कि एसडीओ नवगछिया परमिशन देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसको लेकर श...