देवरिया, मार्च 9 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विपक्ष के नेताओं को अपमानित करने की ट्रेनिंग बीजेपी देती है। विपक्ष के नेताओं को अपमानित करने के अलावा भाजपा के पास कोई अन्य काम नहीं है। सुरौली के पर भटजमुआंव में एसएस पब्लिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने आजमगढ़ से सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा और सरकार को गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ बताया। सदर विकास खंड व थाना सुरौली स्थिति एसएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को भाग लेने पहुंचे सपा सांसद ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते उन्होंने एक बीजेपी विधायक के अखिलेश के इस्लाम कबूल करने के बयान पर उन्होंने कहा की इससे पहले आप उनसे उससे पूछिए की युवाओं का रोजगार कहां है, किसानों की आमदन...