प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। सोमवार को प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है कि भाजपा आरक्षण और संविधान खत्म करेगी लेकिन विपक्ष को ये मालूम होना चाहिए कि भाजपा न तो आरक्षण खत्म करेगी न संविधान खत्म करेगी, भाजपा संविधान की पूजा करेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरा विपक्ष बौखलाया हुआ है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे विपक्ष के दुष्प्रचार पर नजर रखें। विपक्ष के पास कार्यकर्ताओं की जगह गुंडे, अपराधी, माफिया हैं। एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं को सजगता से मतदाता सूची के शुद्धिकरण के दूसरे अभियान में लगना होगा। 2027 में 2017 से बड़ी विजय प्राप्त करना है। प्रयागराज पहुंचने पर उनका स्वागत महानगर अध...