मेरठ, सितम्बर 27 -- राष्ट्रीय लोकदल के बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद चंदन चौहान ने दादरी पथराव प्रकरण में जेल में बंद लोगों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोग विपक्ष के जातिवाद के एजेंडे का शिकार हो रहे हैं। वोटों की राजनीति के लिए विपक्षी दल जातियों के नाम पर लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रहे हैं। दादरी प्रकरण में जेल में बंद सभी लोग बेगुनाह हैं। शासन और प्रशासन से मिलकर जल्द सभी की रिहाई कराई जाएगी। सांसद चंदन चौहान ने कहा कि उन्होंने मामले की पूरी जानकारी पार्टी सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को दी है। इससे पहले सांसद चंदन चौहान ने डीएम डॉ वीके सिंह से भी मुलाकात की और प्रकरण की जानकारी ली। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी, सांसद प्रतिनिधि युगांश राणा मौजूद ...