नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण, SIR को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। संसद के दोनों सदनों में मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस पर चर्चा की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया है। इस कारण संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित भी करनी पड़ी है। बुधवार को भी लोकसभा में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच किरण रिजिजू ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि सदन में इस मुद्दे पर बहस नहीं कराई जा सकती है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में कहा है कि SIR प्रक्रिया पर लोकसभा में चर्चा नहीं कराई जा सकती है क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और नियमों के मुताबिक सदन में कोर्ट में लंबित मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा सकती है। इससे पहले बुधवार को दोपहर 2 बजे जैसे ह...