पटना, अगस्त 30 -- जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अपशब्द कहने वाले को भाजपा कार्यकर्ता बताने के विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। शनिवार की सुबह एक्स पर पोस्ट कर श्री झा ने कहा कि झूठ फैलाने में जुटे विपक्ष के एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ। एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पहले कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी अपशब्द कहने की अत्यंत शर्मनाक घटना हुई। इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम होगी। फिर जब पुलिस ने अपशब्द कहने के आरोपी दरभंगा के सिंघवारा निवासी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया, तब विपक्ष ने दुष्प्रचार के लिए एक और साजिश रच डाली। मध्य प्रदेश के एक भाजपा कार्यकर्ता नेक मोहम्मद रिजवी की तस्वीर को दर...