हाथरस, नवम्बर 19 -- मंगलवार को सादाबाद में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंची। जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। हाथरस के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार के परिणाम चौकाने वाले व उत्साहित करने वाले है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों,दलितों,महिलाओं और किसानों के लिए तमाम कार्य किए। जो कार्य प्रधानमंत्री ने किए उसका परिणाम बिहार में सबके सामने है। विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने विपक्ष की तुलना 'खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे' से करते...