पटना, सितम्बर 1 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि विपक्ष की लक्ष्यहीन यात्रा का बिहार चुनाव में कोई सियासी असर नहीं पड़ने वाला है। प्रदेश की जनता महागठबंधन द्वारा वोट अधिकार के नाम पर किए जा रहे राजनीतिक नाटक से भलीभांति परिचित है। जनता को भ्रमित करने की विपक्ष की यह नापाक कोशिश किसी भी रूप में सफल नहीं होगी। कांग्रेस और राजद देश और बिहार की राजनीति में अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार की विकास नीतियों के प्रति सूबे की जनता का स्पष्ट रुझान और व्यापक जनसमर्थन देखकर विपक्ष पूरी तरह घबराया हुआ है। आगामी विधानसभा में अपने राजनीतिक हालात से वाकिफ विपक्ष अब नए-नए दांव खेलकर विकास के मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। उनकी वोट अधिकार यात्रा इसी राजनीतिक रणनीति का हि...