पटना, जून 18 -- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्ष की राजनीति अब सिर्फ अनर्गल आरोप लगाने और जनता को गुमराह करने तक सीमित रह गई है, लेकिन बिहार की जागरूक जनता अब ऐसे झूठे और भ्रामक बयानों में फंसने वाली नहीं है। मंत्री बुधवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजत जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार प्रदेश के समग्र विकास, सामाजिक न्याय और जनकल्याण के संकल्प को पूरी प्रतिबद्धता से पूरा कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष का पूरी तरह से सफाया तय है, क्योंकि बिहार की जनता आज विकास और सुशासन के साथ खड़ी है और एनडीए गठबंधन को आमजनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। इसके पहले मंत्री ने विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनक...