पटना, अगस्त 4 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को बताना चाहिए कि उन्हें विपक्ष की घोषणाओं का नकल कर कैसा लग रहा है। तेजस्वी ने कहा कि जब हमने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की थी तो उसे सिरे से खारिज किया जाता रहा। नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि विधानसभा में सरकार ने ऐलान किया था कि किसी सूरत में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी, लेकिन जब हमने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो डोमिसाइल नीति लागू करेंगे तो सरकार ने इसका भी नकल कर लिया। अन्य योजनाओं की भांति ही सरकार ने नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की। एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। जिस सरकार को 20 वर्षों में यह नहीं समझ में आया कि क्या करना है, क्या नहीं करना है, उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर ...