प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान 'संसद में ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए' पर यूपी कांग्रेस कमेटी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह यादव ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ड्रामा का आरोप लगाकर सरकार विपक्ष के सवालों से बचती है, जबकि जनता को संसद में पारदर्शिता और ठोस कार्यवाही चाहिए। अंकित यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की आय, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वर्तमान सरकार की वास्तविक डिलीवरी नहीं दिखी। संसद को लोकतंत्र का मंदिर बताते हुए अंकित ने पीएम के बयान की तीखी आलोचना की और कहा कि विपक्ष की आवाज को 'ड्रामा' कहना संसदीय परंपराओं के विरुद्ध है। उन्होंने केंद्र सरकार से जनता के प्रश्नों पर जवाबदेही और पारदर्शिता दिखाने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...