पटना, अगस्त 11 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि संसद से सड़क तक विपक्ष का हंगामा लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है। विपक्ष चुनाव आयोग का विरोध कर देश में अविश्वास और अराजकता का माहौल बनाना चाहता है। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़ा कर विपक्ष न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को नकार रहा है, बल्कि देश की जनता का भी अपमान कर रहा है। श्री पांडेय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि संसद की कार्यवाही को बाधित करना दरअसल लोकतंत्र के प्रति विपक्ष के निरादर के भाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का 'एटम बम विस्फोट के साथ ही जब फुस्स हो गया तो चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन और घेराव का नाटक किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बेतुके, अनर्गल और निराधार आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें शपथ पत्र के जरिए अपनी शिकायत दर...