पटना, नवम्बर 10 -- संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि विपक्ष का पूरा चुनावी अभियान ही झूठे और फरेबी बातों पर आधारित था। विपक्ष के नेता न केवल लगातार झूठ बोल रहे हैं, बल्कि लोगों के बीच अफवाह फैलाने की भी कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को जदयू दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता योजना को लेकर विपक्ष लगातार भ्रम फैला रहा है कि दी गयी राशि को लौटानी है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली 10 हजार, सहायता राशि है और यह किसी सूरत में नहीं लौटाना है। चौधरी ने दावा किया कि महिलाओं के कल्याण के लिए यह अब तक की सबसे अच्छी योजना साबित हो रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बढ़िया काम करने वाली महिलाओं को 2 लाख अतिरिक्त दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी पहले ही घोष...