पटना, जुलाई 8 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष के कथित चक्का जाम आंदोलन मतदाताओं को डराने की कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्ष को लोकतंत्र नहीं लूटतंत्र पर भरोसा है। मंत्री ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि विपक्ष यह अच्छी तरह समझ ले कि सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने से अब बिहार के मतदाता डरने वाले नहीं है। वह जमाना बीत चुका है जब रैला, रैली और लाठी में तेल पिलाने का आह्वान कर बिहार को भयभीत किया जाता था। खुली गाड़ी में बंदूक की नाल बाहर निकाल कर सड़कों पर दहशत फैलाया जाता था। अब बिहार बदल चुका है। विपक्ष का आंदोलन दरअसल मतदाताओं और लोकतंत्र का अपमान है, जिसे बिहार के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...