पटना, मई 29 -- परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगाना रह गया है, जबकि सच्चाई जनता भली-भांति जानती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार को नई दिशा दी है, जिसके कारण जनता उन्हें विकास पुरुष और सुशासन बाबू की संज्ञा देती है। मंत्री गुरुवार को जदयू दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। मंत्री ने कहा कि बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। पिछली बार उन्होंने मधुबनी से बिहार को कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात दी थी। इस बार भी बिहार को विकास की नई सौगातें मिलीं। कार्यक्रम में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रकोष्ठों के प्र...