गंगापार, नवम्बर 27 -- विकास खंड बहरिया के ग्राम पंचायत करनाईपुर के लोकापुर में बुधवार को बुजुर्ग मेला के अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मेला आयोजकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड विजय बहुगुणा ने मेले में आए लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज संविधान दिवस है। इसी दिन भारत के संविधान की स्थापना हुई थी। हमारे संविधान में वह व्यवस्था है कि एक गरीब से गरीब आदमी भी भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि आज भारत का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में है। जो जातिपाति भेदभाव परिवारवाद से परे हैं। उन्होंने कहा जो कभी ट्रेनों में चाय बेचते थे उन्होंने गरीबी को नजदीक से अच्छी तरह देखा है। वे आज देश को समर्थवान बनाने मे...