प्रयागराज, अप्रैल 13 -- आठ अप्रैल को आपसी विवाद के दौरान फतेहपुर में हुए तीन हत्या होने के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत रविवार को कुछ देर के लिए प्रयागराज में रुके। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र हो या उप्र, बिहार व पश्चिम बंगाल जहां भी विपक्ष कमजोर रहेगा। वहां पर सरकारें तानाशाही करेंगी। विपक्षी दल जहां भी है वे सरकारों की कमियों के खिलाफ आंदोलन मजबूती से नहीं कर पा रहा है। कानून व्यवस्था मजबूत करके किसी जघन्य अपराध में दोषियों को कड़ी सजी दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद या जहां भी हिंसक घटनाएं हो रही हैं, अगर वहां डबल इंजन की सरकार होती तो कोई आगजनी नहीं होती। बिहार में भी ऐसा हो रहा है वहां पर भी विपक्ष कमजोर है। वहां का विधानस...