नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर तत्काल चर्चा की विपक्ष की मांग के बीच, संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष को इसके लिए समय सीमा तय नहीं करनी चाहिए। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की एसआईआर पर तत्काल चर्चा की मांग के बाद उन्होंने कहा कि वे विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत कर समाधान निकालेंगे। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तथा रिजिजू ने आश्वस्त किया कि सरकार चर्चा के लिए उपयुक्त समय तय करने को लेकर विपक्ष से विचार-विमर्श करेगी। एसआईआर पर त्वरित चर्चा की मांग पर रिजिजू ने कहा, मैंने कल भी कहा था कि कृपया समय को लेकर शर्त न रखें। मैं सभी दलों से औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत करूंगा। परामर्श की प्...