सीवान, अगस्त 30 -- बसंतपुर। जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पलटवार किया और कहा कि बिहार और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता पाने को बेताब विपक्ष अब मर्यादा की हर सीमा लांघ रहा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए गए खोखले नारों का परिणाम विपक्ष 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भुगत चुका है। मगर विपक्षी नेताओं ने कोई सबक नहीं सीखा। जदयू नेता ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ झूठा अभियान चलाने के साथ अब विपक्ष ने खुले मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी है. इससे साफ पता चलता है कि विपक्षी नेता हताशा के चरम पर पहुंच चुके हैं और अपने समर्थकों की तालियों के लि...