बक्सर, अगस्त 11 -- गुस्सा 240 सांसद चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने जा रहे थे वोटर सूची में हेरफेर व चुनावी धांधली का पर्दाफाश किया गया फोटो संख्या-23, कैप्सन- सोमवार को मेन रोड में एसआईआर के खिलाफ नारेबाजाी करते कांग्रेस नेता डॉ. मनोज पाण्डेय व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को केंद्र सरकार की तानाशाही का विरोध किया। देश के विपक्षी सांसदों की बातें न सुन हिरासत में लेना एवं गलत हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र को तार-तार करने के खिलाफ में केंद्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार के अहंकार से देश नहीं पूरी दुनिया हैरान है। विपक्षी सांसदों की बातों न सुनना और हिरासत में लेकर मनमानी और झूठ की खेती से स्पष्ट है कि अगर लोकतंत्र में केंद्र सरक...