पटना, दिसम्बर 4 -- विधान परिषद में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर दिये गए संशोधन प्रस्ताव पर बोलने का अवसर नहीं मिलने पर विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए। विपक्ष की अनुपस्थिति में ही सदन की कार्यवाही चली और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विचार रखे। दरअसल, परिषद की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई कि सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर आए सभी संशोधनों को शामिल कर लिया गया है, लेकिन पहले नेता सदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात रखेंगे। इसके बाद ही वाद-विवाद होगा। इस पर विपक्षी सदस्य नाराज हो गए। विप की नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि पहले विपक्ष को बोलने का उचित अवसर दिया जाना चाहिए। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का अधिकार सभी सदस्यों को समान रूप से मिलना चाहिए और सत्ता पक्ष को एकतरफा बोलने की अनुमति द...