पटना, अगस्त 11 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई विपक्षी मार्च पर प्रतिक्रिया दी है कि यह तथाकथित वोट चोरी का रोना, असल में जनता को दिग्भ्रमित का एक नया नाटक है। मंत्री ने सोमवार को जारी बयान में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग दशकों तक देश की सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार, घोटाले और परिवारवाद के जरिए लोकतंत्र को खोखला करते रहे, वे आज नैतिकता और चुनावी ईमानदारी का पाठ पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। मगर जनता अब उनके इस दो मुंहे चाल को समझ चुकी है। यह राजनीति का सबसे बड़ा पाखंड है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बिना मुद्दों के कभी संसद में कूदती है तो कभी बैरिकेडिंग पर चढ़ती है। इनका मकसद जनता के मुद्दे नहीं, बल्कि सुर्खियों में रहना है। संभावित हार के कारण विपक्ष बिहार चुनाव से जुड़े विशेष गहन ...