हाजीपुर, अगस्त 11 -- हाजीपुर । निज संवाददाता केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। हमारी किसी तरह की नाराजगी एनडीए के साथ नहीं है। गठबंधन में कोई दरार नहीं है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं एनडीए के साथ हूं और रहूंगा। एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी। पूरी एकजुटता के साथ 225 से अधिक सीटे लाकर सरकार बनाएंगे। ये बातें रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग ने हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि माता-सीता की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में सीतामढ़ी गया था। भीषण जाम लगा हुआ था और बारिश हो रही थी। उस स्थिति में मैं वहां तक नहीं ...