आजमगढ़, अक्टूबर 25 -- अतरौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता बिना संघर्ष के ही सबकुछ पाने की बेतुकी बातें कर रहे हैं। 2027 में सपा यूपी से पूरी तरह साफ हो जाएगी और एनडीए बिहार में भी सरकार बनाएगा। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी परवरिश घोटाले के पैसे से हुई हो, वह क्या नेतृत्व करेगा। बिहार प्रतिभाशाली युवाओं की धरती है। एक बिहारी सब पर भारी रहेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 2017 के बाद सबसे पहले फेंक गन्ना किसानों के सट्टे बंद कराए और स्मार्ट गन्ना किसान योजना लागू की। नई तकनीक और वैज्ञानिक गोष्ठियों के माध्यम से किसानों को सहफसली खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ...