नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बिहार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर विपक्षी दलों की ओर से उठाए जा रहे सवालों को लेकर निर्वाचन आयोग एक-एक करके नेताओं को जवाब दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव, मनोज झा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य सभी नताओं की दलीलों को निर्वाचन आयोग ने भ्रामक करार दिया है। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि लगाए जा रहे आरोपों का कोई आधार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के सहयोग से बिहार में करोड़ों लोगों का वोटिंग का अधिकार छीनने का जो मास्टर प्लॉन बनाया था, उसमें अब खुद फँसती नज़र आ रही है। जब विपक्ष, जनता और सिविल सोसाइटी का दबाव बढ़ा, तब आनन-फ़ानन में चुनाव आयोग ने विज्ञापन फिर से प्रकाशित किया और कहा कि अब केवल फॉ...