मैनपुरी, नवम्बर 28 -- किशनी। नगर के एक रिसॉर्ट में भाजपा की बैठक आयोजित की गई जिसमें एमएलसी आशीष उर्फ आसू यादव ने एसआईआर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एसआईआर एक महत्वपूर्ण योजना है और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करना आवश्यक है। विपक्षी दल भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ता तन-मन से टीम भावना के साथ एसआईआर कार्य में जुट जाएं। बैठक में एमएलसी ने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो जिला नेतृत्व को तुरंत अवगत कराएं, ताकि समस्या का समय पर निस्तारण हो सके। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रीता घासीराम शाक्य ने की। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप तिवारी, भूपेंद्र यादव, विशाल वाल्मीकि, रमाशंकर तिवारी, ओमजी दुबे, मंडल अध्यक्ष अखिलेश शर्मा, रमाकांत मिश्रा, अनुज तिवारी, सुदीप चौहान, रवि गौर, ...