हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रहते नकल माफियाओं के मसूबे कभी कामयाब नहीं हो सकेंगे। सरकार नकल माफियाओं को जेल में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विपक्षी दल पेपर लीक होने की अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पेपर लीक जैसा मामला नहीं है। यूकेएसएससी पेपर के 3 पेज बाहर आने की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जल्द इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार युवाओं के साथ किसी भी प्रकार का धोखा नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री धामी ने देश का सबसे सख़्त नकल विरोधी कानून लागू कर अब तक दो सौ से अधिक नकल माफ़ियाओं व भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा है। मुख्यमंत्री की सख़्त कार्रवाई व नकल विहीन परीक्षा के चलते अ...