नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए रणनीति पर विचार करने के लिए मंगलवार को विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई। संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में जहां सांसदों को मॉक वोटिंग के जरिए चुनाव की बारीकियां समझाई, वहीं एकता का संदेश देने की भी कोशिश की। सेंट्रल हॉल में हुई इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी (शरद पवार) अध्यक्ष शरद पवार सहित विपक्षी पार्टियों के तमाम बड़े नेता और सांसद शामिल हुए। उप राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएगें। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले विपक्ष यह सुनिश्चित करना चाहता था कि उसके सभी सांसद मतदान की प्रक्रिया...