लखनऊ, सितम्बर 16 -- आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी के जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। मंगलवार को राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ताबल के दम पर विपक्षी दलों की आवाज दबाने में जुटी है। वह अलोकतांत्रिक ढंग से विपक्षियों पर वार कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर जाने पर होटल में हाउस अरेस्ट किया गया और पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को भी उनसे मिलने नहीं दिया। यह सरासर गलत है। आप की लोकप्रियता बढ़ती देख भाजपा घबरा गई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के शिक्षकों के अनिवार्य रूप से टीईटी पास करने के निर्णय पर सरकार राहत दिलाने का प्रयास करे...