पटना, अगस्त 7 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर विपक्षी खेमे में जारी अंदरूनी कलह और खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। निजी स्वार्थों की नींव पर खड़ा इंडी गठबंधन आपसी अविश्वास और टकराव में उलझा हुआ है, जहां सहयोगी दल एक-दूसरे को लंगड़ी लगाकर गिराने में लगे हैं। ऐसे में फोटोशूट तक सीमित बैठकों का न तो कोई औचित्य है, और न ही इससे कोई परिणाम निकलने वाला है। तेजस्वी यादव राजनीतिक महत्वाकांक्षा में आकंठ डूबे हैं और बार-बार स्वयं को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करते रहे हैं। परंतु कांग्रेस ने अब तक उनके नेतृत्व को लेकर न तो कोई समर्थन जताया है और न ही कोई स्पष्ट रुख अपनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...