रांची, मई 13 -- रांची। संवाददाता रांची के बुंडू इलाके के आगे हुआंगहातू में वन विभाग की टीम टाइगर होने की आशंका को लेकर सोमवार को बाल सहित कई सैंपल लिए थे। जिसकी फारेंसिक जांच के लिए वन विभाग ने देरहादून भेजा है। वहां जांच के बाद पता चल जाएगा कि वो बाघ था या नहीं। रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि हुआंगहातू के पास एक बैल के डेथ केस को लेकर टीम जांच करने पहुंची थी, वहीं सैंपल लिए थे। लोगों ने बाघ के द्वारा बैल का शिकार होने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि जांच रिर्पोट आने के बाद पता चल जाएगा कि बाघ था या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...