नई दिल्ली, फरवरी 17 -- निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, वियतनाम की दिग्गज कार निर्माता कंपनी विनफास्ट (VinFast) 2025 में भारतीय मार्केट में एंट्री करने जा रही है। बता दें कि विनफास्ट इस साल भारत में दो नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार VF 6 और VF 7 होगी। आइए जानते हैं अपकमिंग दोनों EV के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।VF 6 अगर फीचर्स की बात करें तो V 6 में पैनोरमिक सनरूफ, 12.9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले के अलावा लेवल-2 ADAS शूट भी मिलेगा। बता दें कि VF 6 में 59.6kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो सिंगल चार्ज पर 410 किलोमीटर तक की ड्राइवि...