सोनभद्र, नवम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विन्ध्याचल को प्रतिष्ठित कलिंगा एक्सीलेंस सेफ्टी अवॉर्ड प्लैटिनम श्रेणी में प्रदान किया गया।19 नवंबर 2025 को भुवनेश्वर में आयोजित 16वें राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन (नेशनल सेफ्टी कॉन्क्लेव) में मिली इस उपलब्धि को स्टेशन में विश्वस्तरीय सुरक्षा मानकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज(आईक्यू इएमएस) द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (आईपीई), हैदराबाद के सहयोग से किया गया। यह मंच औद्योगिक, एमएसएमई, निर्माण एवं खनन क्षेत्रों के सुरक्षा पेशेवरों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। पुरस्कार का वितरण ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी तथा सां...