सोनभद्र, नवम्बर 29 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विन्ध्याचल ने सुरक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। बिजलीघर को नेशनल सेफ़्टी काउंसिल (एनएससी) से सर्टिफ़िकेट ऑफ़ मेरिट प्राप्त हुआ है। यह पहली बार है जब स्टेशन को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। यह पुरस्कार वर्ष 2022 से 2024 की मूल्यांकन अवधि के दौरान नेतृत्वकर्ता, कर्मचारियों, ठेकेदारों और सभी हितधारकों के सहयोग से सुरक्षा उत्कृष्टता के प्रति परियोजना की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। स्टेशन द्वारा लगातार तीन वर्ष तक उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन बनाए रखना इसकी समर्पित कार्यसंस्कृति और सुदृढ़ सुरक्षा प्रक्रियाओं को दर्शाता है। एनटीपीसी विन्ध्याचल की ओर से यह सम्मान आशीष अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सेफ़्टी), ने 28 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एनएससी पुरस्कार समारोह में प...