हजारीबाग, सितम्बर 10 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया। इस वर्ष की थीम स्वस्थ बुढ़ापा था। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने कहा हमें स्वयं फिट रहना होगा और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी होगी। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम-से-कम दो घंटे व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कहा फिजियोथेरेपी विभाग की प्रगति के लिए जो भी सहायता आवश्यक होगी, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अवश्य की जाएगी। कुलपति ने घोषणा की कि छात्रों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, उन्होंने फिजियोथेरेपी छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर में टेबल टेनिस कक्ष उपलब्ध कराने की बात कही । मौके पर ...